तू सांस ले जरा सा
तू सांस ले जरा सा


आ, मेरे साथ तू सांस ले जरा सा।
जो तेरी आंसुओं से मोहब्बत ना हो,
तो वो मोहब्बत किस काम की।
मेरी पनाह में आ ए ज़िन्दगी,
कुछ सांस लूं में,
कुछ तू भी राहत की सांस ले,
तेरे बिन जो गुजर जाए सांस कभी,
तो वो सांस किस काम कि।
आ जरा मेरी बाहों में पनाह ले,
झुलसती धूप में तुझे अरसा गुजर गए,
आ, तुझे मै वो मेघों की छाया दूं।
जल गए हैं पैर तो वह क़दमों को आराम दूं।
किस बात का है गम तुझे,
अब तलक वो पन्ने कोरेे हैं।
एक ज़िन्दगी बाकी है तेरे नाम के,
ख्वाहिशें अधूरे हैं।
आ, तेरे खातिर में ही ब्यास बन जाऊं,
तेरी कहानी तेरे ही नाम कर जाऊं।
लिखने दे मुझे वो पन्ने कोरे तेरी ज़िन्दगी की,
आ, तुझे मैं तेरी ज़िन्दगी नजर कर जाऊं।
आ इन पानाहों में सांस ले जरा सा।
आ, मेरे साथ तेरी ज़िन्दगी है,
इसे मेरे साथ साथ तू जी ले जरा सा।
आ मेरे साथ तू सांस ले जरा सा।