STORYMIRROR

Vijay Kumar parashar "साखी"

Inspirational

4  

Vijay Kumar parashar "साखी"

Inspirational

"तुलसी पूजन दिवस"

"तुलसी पूजन दिवस"

1 min
332

आज तुलसी पूजन दिवस है

जिसमें गुण एक नहीं दस है

शालिग्राम जी साथ रहते है

मां तुलसी ऐसा प्रेम सरस है

जिनके कन्या नहीं होती है,  

वो तुलसी विवाह करते है,

मां तुलसी में गुण सहस्त्र है

आज तुलसी पूजन दिवस है

औषधीय गुणों से भरपूर है

मां तुलसी में अमृत रस है

रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़ाता है

ऑक्सीजन का देता कलश है

ऐसा होता तुलसी पौधा मस्त है

आज तुलसी पूजन दिवस है

बुरी बलाओं से यह बचाता,

पर्यावरण को करता शुद्ध है

हर हिंदू तुलसी लगाता ही है,

अन्य भी मानते इसे आदर्श है

धूम से मनाओ यह दिवस है

क्योंकि कोरोना बचाव का,

तुलसी थी, एक ब्रह्मास्त्र है

हरि को बहुत प्रिय, तुलसी

ऐसा तुलसी मां का यश है

हरि के छप्पन भोग के लिये,

तुलसी का एक पता बस है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational