तुझे कब्र तक ले जाएंगे
तुझे कब्र तक ले जाएंगे
हमारे देश के हर व्यक्ति में देश प्रेम की लौ जलती है
जब सरहद पर शहीद होते हैं जवान
इंतकाम की चिंगारी सबकी आंखों से निकलती है
ड्रैगन तू जिन कुंमफू कराटो पर इतराता है
हमारे ग्रंथों में उनका मिलता विवरण सारा है
डरते नहीं है हम गौरवपूर्ण इतिहास हमारा है
अब तेरे सभी नकाब उठाने की ठानी है
हम ही नहीं सारी दुनिया तुझे
चालबाज झूठा मक्कार मानी है
अब तक बने बैठे थे हम विदेशी वस्तुओं के गुलाम
भुला बैठे थे अपनी पहचान
सारे जहां में अपना योगदान
हम आज सब मिलकर शपथ खाएंगे
देश के प्रति अपना सम्मान दर्शायेंगे
विदेशी छोड़कर स्वदेशी अपनाएंगें
आज तक चेताया अब न तुझे चेताएंगे
अभी भी संभल जा ड्रैगन
वरना तुझे तेरे अंजाम तक पहुंचाएंगे
ताबूत खींचकर तेरा
तुझे कब्र तक ले जाएंगे।