STORYMIRROR

Geeta Upadhyay

Inspirational

4.5  

Geeta Upadhyay

Inspirational

तुझे कब्र तक ले जाएंगे

तुझे कब्र तक ले जाएंगे

1 min
197


हमारे देश के हर व्यक्ति में देश प्रेम की लौ जलती है 

जब सरहद पर शहीद होते हैं जवान

इंतकाम की चिंगारी सबकी आंखों से निकलती है 

ड्रैगन तू जिन कुंमफू कराटो पर इतराता है


हमारे ग्रंथों में उनका मिलता विवरण सारा है

डरते नहीं है हम गौरवपूर्ण इतिहास हमारा है 

अब तेरे सभी नकाब उठाने की ठानी है

हम ही नहीं सारी दुनिया तुझे 


चालबाज झूठा मक्कार मानी है 

अब तक बने बैठे थे हम विदेशी वस्तुओं के गुलाम 

भुला बैठे थे अपनी पहचान 

सारे जहां में अपना योगदान


हम आज सब मिलकर शपथ खाएंगे

देश के प्रति अपना सम्मान दर्शायेंगे

विदेशी छोड़कर स्वदेशी अपनाएंगें

आज तक चेताया अब न तुझे चेताएंगे


अभी भी संभल जा ड्रैगन 

वरना तुझे तेरे अंजाम तक पहुंचाएंगे

ताबूत खींचकर तेरा

तुझे कब्र तक ले जाएंगे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational