STORYMIRROR

Bloodmud (Sakshi Giri)

Drama Tragedy

2  

Bloodmud (Sakshi Giri)

Drama Tragedy

तुझे भूले नहीं है हम

तुझे भूले नहीं है हम

1 min
450


तुझे भूले नहीं है हम

ऐ ज़िन्दगी,

एग्जाम्स आ रहे हैं,

अभी मेहनत करनी है,

सपने पूरे करने हैं।


थोड़ा सा और वक़्त दे दे

ऐ ज़िन्दगी,

अभी काम करना है,

पत्नी और बच्चों के तहत

ज़िम्मेदारियाँ पूरी करनी है।


हमें माफ़ कर दे

ऐ ज़िन्दगी,

घुटनों में दर्द है काफी,

कभी और आना,

अभी इलाज़ पूरे करने हैं।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama