तुझ संग बीते पल
तुझ संग बीते पल
तुझ संग बीते वो पल
याद बहुत आते हैं
लाख भुलाना चाहें
फिर भी भूल नहीं पाते हैं
तुझ संग बीते वो पल
याद बहुत आते हैं।
जब- जब आती याद तेरी
आंखों से अश्क बहाते हैं
तुझ संग बीते वो पल
याद बहुत आते हैं।
कैसे कहें तुझ बिन
कैसे दिन- रैन बिताते हैं
तुझ संग बीते वो पल
याद बहुत आते हैं।
बेशक अब तू मेरे साथ नहीं
पर एहसास तेरा
साथ मेरा निभाते हैं
तुझ संग बीते वो पल
याद बहुत आते हैं।