STORYMIRROR

Dhan Pati Singh Kushwaha

Inspirational

4  

Dhan Pati Singh Kushwaha

Inspirational

टीकाकरण सौ करोड़ का

टीकाकरण सौ करोड़ का

2 mins
497

इक्कीसवीं सदी के इक्कीसवें वर्ष के,

अक्टूबर माह की इक्कीसवीं तिथि को।

वैश्विक महामारी कोरोना टीकाकरण में,

असाधारण उपलब्धि मिली है भारत को।


नौ मास में शतक कोटि का किया जा चुका देश में पूरा,

पात्र बधाई का है हर जन ही जो सहयोग मिला है पूरा।

बड़े ही गर्व का विषय यही है श्रेय सभी ही भागीदारों को,

कोरोना योद्धाओं के आदर में सादर शीश नमन है उनको।

इक्कीसवीं सदी के इक्कीसवें वर्ष के,

अक्टूबर माह की इक्कीसवीं तिथि को।

वैश्विक महामारी कोरोना टीकाकरण में,

असाधारण उपलब्धि मिली है भारत को।


टीका उत्पादन से लेकर टीका लगने की कार्रवाई,

चौकस सारी रही व्यवस्था तब उपलब्धि है ये पाई।

हर स्तर पर रहे जागरूक इस मंजिल की सारे राही,

जग में है गौरवान्वित भारत बधाई है हर एक जन को।

इक्कीसवीं सदी के इक्कीसवें वर्ष के,

अक्टूबर माह की इक्कीसवीं तिथि को।

वैश्विक महामारी कोरोना टीकाकरण में,

असाधारण उपलब्धि मिली है भारत को।


एक प्रेरणा है हम सबको गति में तीव्रता तो रखनी है,

शत प्रतिशत टीके के लक्ष्य संग सावधानी भी रखनी है।

मास्क- स्वच्छता अपनाकर नियत दूरी भी तो रखनी है,

जागरूक खुद रहते हुए रखना जगाए है हर एक जन को।

इक्कीसवीं सदी के इक्कीसवें वर्ष के,

अक्टूबर माह की इक्कीसवीं तिथि को।

वैश्विक महामारी कोरोना टीकाकरण में,

असाधारण उपलब्धि मिली है भारत को।


जागरूक और जानकार बन हमें उन्नत देश बनाना है,

स्वर्ण चिरैया-विश्वगुरु वाला हमको निज राष्ट्र बनाना है।

हर स्तर पर अरि मर्दन कर भारत को सशक्त बनाना है,

राष्ट्र के पावन यज्ञ में तो आहुति देना है जन-जन को।

इक्कीसवीं सदी के इक्कीसवें वर्ष के,

अक्टूबर माह की इक्कीसवीं तिथि को।

वैश्विक महामारी कोरोना टीकाकरण में,

असाधारण उपलब्धि मिली है भारत को।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational