तोहफ़ा
तोहफ़ा
जीवन एक तोहफा है जो भगवान से मिला
जल, फूल, फल जो कुदरत से मिला
साँसों की डोर को थामने के लिए
वृक्षों ने दी शुद्ध प्राण वायु
आकाश ने हमें थाम कर बचाकर रखा
फिर मनुष्य को किस बात पर है गुमान
अनमोल तोहफ़ों के लिए हमें होना चाहिए शुक्रगुजार।
