STORYMIRROR

Vimla Jain

Abstract

4.3  

Vimla Jain

Abstract

तोहफा लिपस्टिक के बॉक्स का

तोहफा लिपस्टिक के बॉक्स का

2 mins
239


बचपन से ही हमको गुलाबी लिपस्टिक बहुत भाती थी।

कॉलेज काल में कभी-कभी भाभी की लिपस्टिक पर हाथ मार लिया करते थे।

और लगाकर कॉलेज जाया करते थे। 

और कोई सौंदर्य प्रसाधन रास ना आया ।

जिंदगी में कभी किसी पर खर्चा नहीं हमने कराया।

बिंदी लिपस्टिक चूड़ी घड़ी का शौक हमने शुरू से है पाया ।

एक कभी-कभी लक्मे की गुलाबी लिपस्टिक ले आया करते थे अलग-अलग शेड की होती तो वह आजमाया करते थे।

 समय बदला हम बड़े हुए बूढ़े हुए मगर लिपस्टिक का शौक ना जा सका ।

बच्चों को भी पता था कि हमको गुलाबी लिपस्टिक बहुत पसंद है।

 2019 का जमाना था जन्मदिन पर सब बच्चों का आना था ।

सब ने हमको सरप्राइज दिया था ।

जन्मदिन के तोहफे के रुप में बेटे और बहू ने रेवलोन

गुलाबी लिपस्टिक की सारी अलग-अलग श

ेड वाला

 12 लिपस्टिक का पैकेट हमको तोहफे के रुप में थमा दिया और हमारे जन्मदिन को और भी खास बना दिया।

बोला आपको गुलाबी लिपस्टिक का शौक है हमने सोचा पूरा का पूरा गुलाबी का बॉक्स ही थमा दिया जाए।

 सच में हम इतना खुश हुए इतना खुश कोई ज्वेलरी पाकर भी कभी नहीं होते, जितना खुश हम लिपस्टिक को पाकर हुए।

 आज भी हमारे ड्रेसिंग टेबल पर वे लिपस्टिक अपनी शोभा बढ़ा रही हैं।

कुछ रोज उपयोग होती है कुछ कभी-कभी होती है अपने इस नंबर का इंतजार कर रही हैं। 

सारी की सारी गुलाबी लिपस्टिक के शेड हमको बहुत पसंद आती हैं। 

यह है हमारा गुलाबी लिपस्टिक पुराण।

सोचा ना था कभी इसको भी लिखना होगा 

आप ने यह मौका भी हमको दे ही दिया है

तो हमने भी अपना लिपस्टिक पुराण लिख ही दिया।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract