तमन्ना
तमन्ना
तमन्ना है दिल में मेरे
कुछ ऐसा करके जाऊं।
दुनिया में मैं नाम कमाऊं
सबके दिलों में बस जाऊं।
मेरी कहानी लोग सुने सुनाएं
लिखने लायक कुछ कर जाऊं।
मेरी ख्वाहिश है जिंदगी में
मर के भी मैं अमर हो जाऊं।
दुनिया में बच्चे जब सपना देखें
सफलता के सपने में मैं ही आऊं।
सच में बड़ी सोच का बड़ा जादू है
मैं भी जिंदगी में सफल हो जाऊं।
दुनिया में कुछ हटकर मैं कर जाऊं
कामयाबी की कहानी लिख जाऊं।
सूर्यदीप जब हौसले से जंग लड़ता है
तो खुदा भी कहता है मैं मदद कर जाऊं।