STORYMIRROR

सूर्यदीप कुशवाहा

Inspirational

3  

सूर्यदीप कुशवाहा

Inspirational

तमन्ना

तमन्ना

1 min
417


 तमन्ना है दिल में मेरे 

 कुछ ऐसा करके जाऊँ


 दुनिया में मैं नाम कमाऊं

 सबके दिलों में बस जाऊँ


 मेरी कहानी लोग सुने सुनाएं 

 लिखने लायक कुछ कर जाऊँ


 मेरी ख़्वाहिश है जिंदगी में

 मर के भी मैं अमर हो जाऊँ


 दुनिया में बच्चे जब सपना देखें

 सफलता के सपने में मैं ही आऊं


 सच में बड़ी सोच का बड़ा जादू है 

 मैं भी जिंदगी में सफल हो जाऊँ


 दुनिया में कुछ हटकर मैं कर जाऊँ

कामयाबी की कहानी लिख जाऊँ


 सूर्यदीप जब हौसले से जंग लड़ता है

 तो ख़ुदा भी कहता है मैं मदद कर जाऊँ


                 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational