तकनीक से बदला जीवन
तकनीक से बदला जीवन
तकनीक से आज हमारा जीवन,
हो गया बहुत ही सरल आसान!
विज्ञान ने ख़ूब प्रगति कर डाली,
अब हम बना चुके हैं चंद्रयान !
वर्तमान में विकास की सीढ़ी,
आधार बन गया है विज्ञान !
इंटरनेट कम्प्यूटर मोबाइल से,
जीवन आज हुआ गतिमान !
नए वैज्ञानिक आविष्कारों में,
तकनीक का पूरा है योगदान !
कई नए औषधि के इज़ाद से,
मुश्किल रोगों का अब निदान !
गाँव कस्बों की अब सूरत बदली,
घंटों में हम पहुँचते बड़े शहर !
विदेशों में घूमते हवाई जहाज से,
बस! लगते हैं हमको चंद पहर !
कई बड़े बीमारियों का अब हल,
ऑपरेशन इलाज से हुआ सरल !
जिन रोगों का पहले न मिले दवा,
टेक्नोलॉजी की अब नई पहल !
मोबाइल से अब चंद सेकण्डों में,
नाते रिश्तेदारों का लेते हैं हाल !
टेक्नोलॉजी से हुआ यह संभव,
कुशल क्षेम में पहले लगते साल !
कहीं घूमने टहलने अब जाना हो,
टेक्नोलॉजी ने अब किया सुगम !
बड़ी बड़ी लंबी दूरियों को अब तो,
विज्ञान ने कर दिया बिल्कुल कम !
सारी दुनिया से वर्तमान युग में,
चंद लम्हों में हम जुड़ जाते हैं !
तकनीक ने किया ढेरों मुमकिन,
जीवन में अब हम ख़ुश रहते हैं !
