तितली रानी!देती होसुंदर संदेश
तितली रानी!देती होसुंदर संदेश
मम्मा देखो !फूलों पर बैठी
नीली –पीली, सफेद –काली,
बैगनी –गुलाबी, आसमानी– भूरी
रंग– बिरंगी तितली रानी।
लगती है कितनी प्यारी
बड़ी दीदी आप भी !आओ !,
छोटी दीदी! चुपके– चुपके
धीरे –धीरे चलना, उड़ने न पाए
जी भर कर सारे रंगों में देखूंगा।
कितना सुंदर लगता है
जब पार्थ की बगिया में आती हैं
सुबह —शाम मैं खुश हो जाता हूं।
तितली रानी तुम मुझको
सुंदर संदेश दे जाती हो!
पढ़– लिख कर मैं भी ! जब बड़ा आदमी बनूंगा
सबके चेहरे पर तुम्हारी जैसी खुशियां लाऊंगा।
