माँ
माँ
माँ
______
बताओ पापा !
माँ कैसी होती है ?
जितना मैंने जाना
माँ भगवान की प्रतिरूप होती है ।
बताओ दीदी!
माँ कैसी होती है ?
जितना मैंने पहचाना
माँ ममता की मूरत होती है।
बताओ भैया! माँ कैसी होती है?
जितना मैंने समझा ,
हर माँ सुंदर है ,
जिसके हृदय में स्नेह अपार होती है।
मेरे पापा ! मेरी दीदी ! मेरे भैया!
मैंने महसूस किया ,
माँ तारा बनकर भी हम सबके पास रहती है।
माँ की सूरत कभी नहीं देखी,
लेकिन मैं जान गया,
माँ किसी से भेदभाव नहीं करती ,
माँ सबसे अच्छी होती है।
