तेरी नजरें....
तेरी नजरें....
तेरी नजरे यूँ है जैसे इनमे कोई दर्द छिपा हुआ है,
तेरे चेहरे पर मुस्कुराहट तो है पर दर्द भी नजर आ रहा है,
तुम अपने दर्द की जाने कितनी कहानियाँ छिपाये हुए है,
इतना भी दर्द ना छुपाओ की सैलाब बन कर ये कोई तूफान नया ले आये,
हो सके तो हमको अपना हमराज बना लो,
अपने हर सुख दुःख का साथी बना लो,
अपने दर्द दे दो मुझको और खुशिओं का साथी बना लो,
मेरे कंधे पर सर रख लो और अपने दर्द का साथी बना लो,
वादा है मेरा तुमसे की तेरे हर आँसू को अपना बना लूंगा,
तेरे रास्ते के हर काँटे को फूल बना दूंगा,
मुझपर कर ले यकीन और एक नई शरुआत कर ,
भूल जा वो दर्द जो तुझको हर पल रुलाते है और खुशियो से रिश्ता जोड़ ले।
