तेरी भी खता नहीं
तेरी भी खता नहीं
तेरी भी खता नहीं
मेरी भी खता नहीं
ये वक्त की खता है सनम
जो तुझे भी पता है
मुझे भी पता है
तुझे चाहते रहना मेरी खता तो नहीं
हुए हैं हम तुझसे जुदा सनम तो क्या हुआ इस जुदाई से आज तक कोई बचा तो नहीं
तुझे चाहते रहना मेरी खता तो नहीं
कौन है अपना कौन है पराया दिल टूटने के बाद कोई किसी का सगा तो नहीं
तुझे चाहते रहना मेरी खता तो नहीं
तुम छुप छुप के आहें भरते हो फिर भी मुझसे प्यार करते हो कहीं छुप छुप के आहें भरना तेरी अदा तो नहीं
तुझे चाहते रहना मेरी खता तो नहीं।
फ़िल्म _ दिल का क्या कसूर
तर्ज_ तुझेे चाहते रहना मेरी खता तो नहीं।

