STORYMIRROR

Vimla Jain

Action Others

3  

Vimla Jain

Action Others

स्वागत है साल 2022

स्वागत है साल 2022

2 mins
144

नव वर्ष है आया

खुशियों से सब ने स्वागत इस का किया ।

रहे हमारी खुशियां बरकरार।

क्योंकि एमीक्रोन का भूत वापस धुन रहा है जोरदार।

कहीं वापस ये घर में ना बिठा दे इसीलिए

सभी सुरक्षा नियमों के साथ बितानी है जिंदगी अभी।

थोड़े ही दिन में चला जाएगा यह भी आशा तो हम रखते हैं यही।

साल 2022 लेकर आया अपार खुशियां।

सोचते तो यही है हम देखते हैं कालखंड में लिखा है क्या।

आगे आगे होता है क्या।

साल 2022 आजादी का 75 वां जन्मदिन आ रहा है।

हम खुशनसीब हैं

जो इस 75 में जन्मदिन को मनाएंगे।

आजादी का जश्न में शामिल ना हो तो क्या टीवी परतों शामिल हो पाएंगे।

अभी तो इसी आभासी दुनिया में है जीना ।

वीडियो कॉलिंग से बच्चों को देखना।

वीडियो कॉलिंग से अपनों और दोस्तों से बात करना ।

क्योंकि मिलना मिलाना तो इस कोरोना के कारण संभव रहा नहीं ।

बस अब है भगवान से यही प्रार्थना।

जल्दी से इस कोरोना से छुटकारा दिलाए ।

इस एमीक्रोन को मार भगाए।

इस बार ऐसा भगाए कि इसका कोई भाई बंध भी आने की हिम्मत ना कर पाए

ताकि फिर से सामान्य जिंदगी का आनंद पा जाए।

आशा अमर है।

देखते हैं क्या होता है।

जो होगा वह अच्छा ही होगा

इसी इसी आशा के साथ में हम भी जाते हैं।

थोड़ी मन की शांति पाए जाते हैं।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action