STORYMIRROR

Sudhir Srivastava

Inspirational

4  

Sudhir Srivastava

Inspirational

स्व प्रेम

स्व प्रेम

1 min
654


जीवन आपका है

आपको जीना कैसे है

भला आपसे बेहतर कौन जानता है?

मगर प्रेम भी जीवन में

बहुत काम आता है,

जीवन की राह आसान बनाता है।

माना कि आप प्रेम की खान हैं

अनवरत बाँटते हैं,

बस यहीं तनिक भूल कर जाते हैं।

अपने हिस्से का प्रेम मत लुटाइए

थोड़ा थोड़ा प्रेम खुद पर भी बरसाइए,

दुनिया को प्रेम बाँटते रहिए

मगर खुद से भी प्रेम करना सीखिए,

औरों को प्रेम बाँटना उत्तम है

खुद के बारे में सोचना भी तो

आपकी ही जिम्मेदारी है।

क्योंकि आप जब खुद से प्रेम करेंगे

तभी तो ओरों के लिए 

सार्थक प्रेम वितरण की गंभीरता

अच्छे से महसूस कर सकेंगे,

प्रेम की गंगा में मिलकर गोते लगा सकेंगे

खुद से भी प्रेम कर सकेंगे।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational