STORYMIRROR

Aarti Ayachit

Romance

2  

Aarti Ayachit

Romance

"सुशोभित सतरंगी प्यार"

"सुशोभित सतरंगी प्यार"

1 min
224


जब से छोड़ा शरीर ने साथ निभाना

मेरा सांवरा सैंया बनाए प्यार से खाना,


कहते हैं की थी मोहब्बत बड़े ही जतन से

वक्त ने बदली नज़ाकत क्रिकेट के चमन से,


परिवर्तन के इस युग में निभा रहे हैं यूं रिश्ते

दोनों पहिए लेंगे फिर मजे साथ चलते-चलते,


जिंदगी के खट्टे-मीठे अनुभवों से हो सुसज्जित

सोने सी निखरती हुई और गहरी होगी हमारी प्रीत,


बगिया के रंगबिरंगे फूलों की खुशबू महकाते हुए

बीते हुए लम्हों की कसक के साथ चहकते हुए,


तीन चरणों में शामिल ज़िंदगी में हर रूप के होते दीदार

इंद्रधनुष से सुशोभित सतरंगी प्यार के रंग हजार।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance