सुपर हीरो
सुपर हीरो
एक बच्चे ने हठ लगा ली
पूरी रात जग कर बिता दी
बोला मम्मी से मुझको मिलवाओ
आप एक सुपर हीरो से
मन करता है मेरा उनसे
पास में जाकर शेक हैंड्स करने को
मम्मी ने बहुत था समझाया
पर बच्चे ने कोहराम मचाया
फिर माँ ने भी था दिमाग दौड़ाया
ले पहुंची उसको सरहद के पास
जहां सैनिकों ने एक कैंप लगाया
मिलवा दिया उसने एक सैनिक से
और बच्चे को बतलाई यह बात
यह है हमारा सुपर हीरो
जो देश के लिए यहाँ पर रहता दिन -रात
यह सैनिक तन-मन से करता ,सुरक्षा देश की
और कठिन से कठिन मौसम झेलता
खतरे भी होते हैं कदम -कदम पर इसके
पर दे -देता देश के दुश्मनों को यह मात
फौलादी सीना इसका ,चील से पेनी इसकी आँख
इरादे इतने ऊंचे इसके कि पर्वत भी हैं जाते काँप
धरती माँ की शान के खातिर यह
न करता अपने प्राणो की भी परवाह
प्रेम इसे भारतमाँ से इतना कि मन को
इसके कुछ और नही भाता
फिर बच्चे ने हांथ मिला सैनिक से
जान लिया अपने सुपर हीरो का नाम।
