STORYMIRROR

AVINASH KUMAR

Inspirational

4  

AVINASH KUMAR

Inspirational

सुपर हीरो

सुपर हीरो

1 min
248

एक बच्चे ने हठ लगा ली

पूरी रात जग कर बिता दी

बोला मम्मी से मुझको मिलवाओ

आप एक सुपर हीरो से


मन करता है मेरा उनसे

पास में जाकर शेक हैंड्स करने को

मम्मी ने बहुत था समझाया

पर बच्चे ने कोहराम मचाया


फिर माँ ने भी था दिमाग दौड़ाया

ले पहुंची उसको सरहद के पास

जहां सैनिकों ने एक कैंप लगाया

मिलवा दिया उसने एक सैनिक से


और बच्चे को बतलाई यह बात

यह है हमारा सुपर हीरो

जो देश के लिए यहाँ पर रहता दिन -रात

 यह सैनिक तन-मन से करता ,सुरक्षा देश की


और कठिन से कठिन मौसम झेलता

खतरे भी होते हैं कदम -कदम पर इसके

पर दे -देता देश के दुश्मनों को यह मात


फौलादी सीना इसका ,चील से पेनी इसकी आँख

इरादे इतने ऊंचे इसके कि पर्वत भी हैं जाते काँप

धरती माँ की शान के खातिर यह

न करता अपने प्राणो की भी परवाह


प्रेम इसे भारतमाँ से इतना कि मन को

इसके कुछ और नही भाता

फिर बच्चे ने हांथ मिला सैनिक से

जान लिया अपने सुपर हीरो का नाम।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational