सुनहरे अक्षर से लिखी यादों की किताब
सुनहरे अक्षर से लिखी यादों की किताब
यह जिंदगी है।
बहुत लंबी जिंदगी हमने काटी है।
बचपन से लेकर बुढ़ापे तक दुनिया भर की प्यारी यादों को
हमने अपने यादों की एल्बम में सजाया है।
कभी-कभी उसमें से एक दो पन्ने निकाल कर देख लेते हैं।
वापस उसी क्षण को जी लेते हैं।
यादों की किताब बहुत मोटी और बहुत बड़ी है।
जिसको हमने सुनहरे अक्षर से सजाया है।
जिसमें हमारे अनमोल मोती हैं।
मोतियों से हमने जीवन की माला पिरोई है।
सब परिवार सब रिश्तेदार, दोस्तों संग अपनी यादों को हमने उसमें पिरोया है।
बचपन की यादों को हमने बहुत जिया है।
समय-समय पर अनमोल मोती को निकाल कर हमने आपको भी दिखाया है।
हमने अपनी यादों की किताब सुनहरे अक्षर से सजाया है।
