STORYMIRROR

Jalpa lalani 'Zoya'

Inspirational

4  

Jalpa lalani 'Zoya'

Inspirational

सुकूँ मिलता नहीं

सुकूँ मिलता नहीं

1 min
261

इस भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कभी तू ठहर

मासूम बच्चों के साथ भी बिता थोड़ा पहर


कुछ समय निकाल,करके देख तू परोपकार

किसी जरूरतमंद की कभी कोई मदद कर


कभी अकेले में कर ख़ुदा के नूर का तू दीदार

अपने दुश्मन से भी करके देख तू कभी प्यार


जब मन होगा तृप्त तभी आएगा तुझे करार

मत भटक इधर उधर देख ये सब आज़माकर


ढूंढने से सुकूँ मिलता नहीं कहीं बाज़ार में बाहर

कर महसूस उसे जो छिपा है तेरी रूह के भीतर।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational