सुकून कहाँ मिलेगा ?
सुकून कहाँ मिलेगा ?
कहते है सुकून कहा मिलेगा ?
दोस्तों सुकून,
राम जी के मंदिर में भी मिलेगा,
पीर बाबा की मजार पर भी मिलेगा,
गुरूद्वारे के कड़ा प्रसाद मैं भी मिलेगा,
और चर्च की जलती हुई
मोमबत्ती मैं भी मिलेगा।
सुकून माँ की गोद में भी मिलेगा,
दोस्तों की यारी मैं भी मिलेगा,
शांति से धोंधोगे तो,
किसी दूसरे के चेहरे की
मुस्कराहट मैं भी मिलेगा।
