शिक्षक कौन है ?
शिक्षक कौन है ?
अंधेरे में जो मोमबत्ती काम करे
वो है शिक्षक।
जो आपको कामयाबी तक पहुंचाए
वो है शिक्षक।
तेज तूफान में जो आप कश्ती को संभाले
वो है शिक्षक।
जो आपको उंगली पकड़कर चलना सिखाए
वो है शिक्षक।
जो रणभूमि में आपका सारथी बन जाए
वो है शिक्षक।
दोस्त भाई-बहन माता-पिता
चाहे हो स्कूल में अध्यापिका
सब हैं शिक्षक।
जो जिंदगी आपको जीने के तरीके सिखाए
दुनियादारी के उसूल बताएं
वो जिंदगी है शिक्षक।
जो समय ठोकरें खिलाकर
अपने पैरों पर खड़ा होना सिखा दे
वो है शिक्षक।
जब कोई खुद आत्ममंथन करले
तो वो इंसान खुद है शिक्षक।
आज उन सभी शिक्षकों को प्रणाम करते हैं
उन्हें कोटि-कोटि धन्यवाद करते हैं।