सुकून के कुछ पल
सुकून के कुछ पल
कुछ बातें जो हमें चैन से सोने नहीं देती
जैसा हम चाहते है वैसा होने नहीं देती,
कामयाबी के पीछे भागकर थक चुके हैं
जिंदगी भी हमें चैन से जीने नहीं देती l
प्यार से सजोये थे जिंदगी में जो सपने
प्यार के बंधन में खुशियाँ मनाने नहीं देती,
कामयाबी का जूनून कभी कम नहीं होता
परिस्थितियां भी अनुकूल होने नहीं देती l
तन्हा थे तो कोई गम नहीं था जिंदगी में
साथ मिला तो प्यार को जीने नहीं देती,
वक़्त ने ऐसी तवाही मचाई है हर तरफ
सुकून के कुछ पल प्यार से जीने नहीं देती l
