STORYMIRROR

Kawaljeet GILL

Inspirational

2  

Kawaljeet GILL

Inspirational

सुखी रहना है तो

सुखी रहना है तो

1 min
262

ममता का दूसरा नाम माँ है 

प्यार का दूसरा नाम माँ है

ज्ञान का दूसरा नाम माँ है

त्याग का दूसरा नाम माँ है

ईश्वर का दूसरा नाम माँ है....


रब ने माँ को बनाकर अपनी कमी

पूरी कर दी धरती पर

इस दुनिया मे गर जन्नत है

तो माँ के कदमो में है

माँ को दुखी कर तुम माँ दुर्गा को 

कभी खुश नहीं कर पाओगे

जीवन मे हर सफलता तुमको

माँ बाप के आशीर्वाद से ही मिलेगी.....


माँ बाप की सेवा श्रवण कुमार बनकर करोगे तो सुखी रहोगे

गर माँ बाप को वृद्ध आश्रम छोड़ कर आओगे

तो चैन की नींद ना सो पाओगे

माँ बाप दोबारा कभी नहीं मिलते

इसलिए जोरू की ग़ुलामी छोड़ माँ बाप की सेवा करो

माँ बाप की कद्र करोगे तो हमेशा 

खुश रहोगे....


हाथ पकड़कर जिसने चलना सिखाया

हर बुराई से लड़ना सिखाया

अपने हर सुख को त्याग कर

तुम्हारे प्रति अपने फ़र्ज़ निभाये

अपनी नींद अपना चैन खोकर

तुम्हारे लिए सिर्फ जीये जो

उनको कभी भूले से भी गम ना देना

उनकी झोली खुशियों से भरना


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational