STORYMIRROR

Ajay Singla

Abstract

3  

Ajay Singla

Abstract

सुहाना सफर

सुहाना सफर

1 min
495

ट्रेन का मेरा सफर वो

बात जाने कब की है

लड़की जो मेरे सामने थी

सपनों में मेरे अब भी है।


हिम्मत करके मैने पूछा

नाम क्या है आपका

थोड़ी सी शरमा गयी

फिर हंस के बोली अनामिका।


उसके बाद तो हमने घंटों

बात आपस में थी की

दोस्त जैसे हों पुराने

हंस रहे हम भर के जी।


इतने में वो स्टेशन आया

जाना था उसको जहाँ

जल्दी में पूछा नहीं

घर कहाँ, रहती कहाँ।


क्या ये रिश्ता प्यार है

कुछ दिन भ्रम में मैं रहा

क्या ये रिश्ता दोस्ती का

या ये रिश्ता अनकहा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract