सुबह का समाचार पत्र
सुबह का समाचार पत्र
सुबह का समाचार पत्र,
कई नए नए खबर लाती है।
कुछ अच्छे और कुछ बुरे,
इसमें दोनों ही रहते हैं।
खबर देश विदेश के,
अमीर ग़रीब के,
पॉलिटिशियन से ले के क्रिकेटर के,
कोरोना कि स्थिति हमारे देश और विदेश मैं,
और वैक्सीनेशन कि,
सुबह कि समाचार पत्र मैं,
ये सारी खबरें रहती हैं।
समाचार पत्र हमें हमारे समाज कि,
मौजूदा स्थिति से हमें आगाह करती है।
और हमें सजग और सुरक्षित बनाती है।
इसमें कुछ कॉलम ऐसे भी होते हैं,
जो आध्यात्मिक दिशा पर केंद्रित होती हैं।
सुबह का समाचार दिन कि शुरुआत के लिए,
बहुत जरूरी होती है, और इसे पढ़ने से हमारे,
भाषा का ज्ञान मैं भी वृद्धि होती है।
