सत्य की जीत
सत्य की जीत
कितना भी हो छल-कपट, अमर वही है गीत।
सार्थक था हरि वन-गमन, अंत सत्य की जीत ।।
अंत सत्य की जीत है, कहे साधु अरु संत ।
झूठ मिले माटी सदा, यात्रा सत्य अनंत।।
कितना भी हो छल-कपट, अमर वही है गीत।
सार्थक था हरि वन-गमन, अंत सत्य की जीत ।।
अंत सत्य की जीत है, कहे साधु अरु संत ।
झूठ मिले माटी सदा, यात्रा सत्य अनंत।।