स्टोरी मिरर
स्टोरी मिरर
स्टोरी मिरर के मंच ने दिया आसमान आपार.
विहग बन उड़ने दो अपने मन के विचार ,
खूब लिखो इस पटल पर अब,
लेखन और लेखनी से करो कमाल ,
कहानी ,कविता, कोटेशन से करते रहो धमाल,
अपनी प्रोफाइल बना, दूसरों को भी जोड़ो ,
अगर छपे कहानी, कविता ,
तो करो तालियों की बौछार,
यह मंच अनोखा लेखक को लेखक से जोड़ें जैसे मानो ब्रह्मांड,
एक मंच पर देखो कितने महान रचनाकार,
स्टोरी मिरर के मंच ने दिया आसमान आपार.
विहग बन उड़ने दो अपने मन के विचार ,
खूब लिखो इस पटल पर अब,
लिखन से करो कमाल
कहानी ,कविता, कोटेशन से करते रहो धमाल,
अपनी प्रोफाइल बना, दूसरों को भी जोड़ो ,
अगर छपे कहानी, कविता ,
तो करो तालियों की बौछार,
यह मंच अनोखा लेखक को लेखक से जोड़ें जैसे मानो ब्रह्मांड,
एक मंच पर देखो कितने महान रचनाकार,
उम्र की कोई बंदिश नहीं, हर कोई करे अपना सपना साकार,
महाकुंभ का मेला जैसे वैसा स्टोरी मिरर का मंच महान,
हम सब रचनाकार यहां पर रचने चले इतिहास,
इस मंच को हृदय से देती हूं मैं हृदय से आभार।
