STORYMIRROR

DrGoutam Bhattacharyya

Abstract Inspirational

4  

DrGoutam Bhattacharyya

Abstract Inspirational

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

1 min
240


दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा, आपके सपनों का समर्थन करती है,

हमें सात पवित्र नदियों की महिमा का एहसास होता है।


यह विंध्याचल और सतपुड़ा पर्वतमाला के बीच स्थित है, 

गैलरी से सरदार सरोवर बांध का शानदार दृश्य दिखाई देता है ।


भारत तथा अन्यत्र आपको प्यार से 'सरदार' कहा जाता है, 

हिंदी, उर्दू, बंगाली और फ़ारसी में इसका अर्थ "मुखिया" होता है।


भारतवर्ष के साढ़े पांच सौ से अधिक रियासतें एक कर दिए,

आपने तत्कालीन शासक की पूर्वानुमान ग़लत सिद्ध कर दिए।


नव स्वतंत्र देश में राष्ट्रीय एकता के प्रति प्रतिबद्धता आपकी , 

इससे आपको उपाधि मिली "भारत का लौह पुरुष" की ।


आइए मित्रों विंध्याचल की भव्य पर्वत श्रृंखलाओं का अनुभव करें,

आइए और नर्मदा नदी के भव्य प्रवाह को महसूस करें।


तट पर बैठकर मंत्रमुग्ध कर देने वाली नर्मदा आरती देखें, 

पौराणिक कथा का आनंद लेते हुए शूलपाणेश्वर मंदिर दर्शन करें।


लोककथा है कि देवी दुर्गा ने महिषासुर का वध किया, 

और उसके बाद खुद को विंध्याचल में स्थापित कर लिया।


इस मंदिर का निर्माण पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान किया, 

प्राचीन मंदिर का स्थान आज भी है बांध में डूबा हुआ।


आइए मित्रों नए भारत की तरंगों और एकता को महसूस करें,

आइए भारत की प्रगति और भारतीयों की एकता को प्रतीत करें।


यहां आएं और जादू का अनुभव करें, सच हो गया सपना,

उनके सपने को सलाम, 'एक भारत - श्रेष्ठ भारत' का सपना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract