सतरंगी होली
सतरंगी होली
होली के त्योहार में,
उड़ते सतरंगी रंग,
आपसी द्वेष को भूलकर,
आओ होली खेले संग।
मिलकर संग खुशियांँ मनाएँ,
जाती पाती का भेद मिटाएँ,
हम सब आओ एक हो जाएँ,
मिलकर आज खुशियाँ बिखराएँ।
कोरोना वायरस की दहशत ने,
त्योहार को फीका कर दिया,
हम सब आज हिल-मिलकर,
इसका कुछ समाधान सुझाए।
आओ हम होली मनाएँ,
जग में खुशियाँ बिखराएँ।
