होली
होली
1 min
293
मनभावन फागुन है आया,
सतरंगी होली संग लाया।
धरती नवेली दुल्हन सजी है,
नवयौवन उस पर है आया।
धूम मची होली की आंगन में,
बाल- गोपालों के संग।
अबीर गुलाल पिचकारी भर,
उड़़ रहे सतरंगी रंग।
बसंती हवा है सुरभित ,
शीतल है सबको भाई।
गुजिया पकवान की खुशबू ने,
सब ओर खुशियाँ है बिखराई।
