STORYMIRROR

Tushar Mandhan

Inspirational

3  

Tushar Mandhan

Inspirational

सरदार वल्लभ भाई पटेल

सरदार वल्लभ भाई पटेल

1 min
343


क्रांति कर तू, क्रांति बन 

कर्म कर, तू धर्म बन !

तू लोह पुरुष महान है 

तू अखंडता की मशाल है।


तू प्रेरणा की ज्वाला है,

देश प्रेम में मतवाला है।

पवित्र चरित्र तेरा हमने देख लिया,

अब हमें अपना कर्म दिखाना है।


तेरी विरासत को हमें 

गर्व से सीने पर लगाना है।

जो स्वपन तेरा अधूरा रहा,

वो अब हमें पूर्ण कर

दिखलाना है।


तू सबसे ऊंचा है विश्व में,

तू जिंदा है हर भारतीय के

जिस्म में!

क्रांति कर तू क्रांति बन 

कर्म कर, तू धर्म बन !


Rate this content
Log in