सपनों की उड़ान
सपनों की उड़ान
ऊँची है सपनों की उड़ान मेरी
बहुत दूर है मुझे जाना
धरती पर विचरण काफी नहीं
मुझे है आकाश को छूना।
मेरे सपने हैं देते हैं प्रेरणा मुझे
संकल्प है मेरे उड़ान की उर्जा
मेरा आत्मविश्वास देता है बल
रहूं में प्रगति पथ पर अटल।
कल्पना के मैं पंख लगा कर
उड़ती हूं अनंत आकाश में
मुझे ना बंधन बांध पाए कोई
मैं हूं आजाद बहती हवा सम।
मेरी सीमाएं हैं अनंत आकाश सी
पूरी करनी है सारी आकांक्षाएं
ऊंची है सपनों की उड़ान मेरी
बहुत दूर है मुझे जाना ।
