सपनो की उड़ान
सपनो की उड़ान


कल का सपना आज बुनेंगे, किस्मत पर न भरोसा करेंगे
मंजिल अपनी आसान नहीं हैं, इसलिए हम भी शिक्षित बनेगे।
नन्हे कदमों में है इतना दम, न थकेंगे कभी न रुकेंगे हम
इरादे है नए कुछ तो करेंगे, इसलिए हम भी शिक्षित बनेगे।
चमकता सूरज जब भी मुस्काया, देख जगत में सवेरा लाया
एक-एक कदम चल हौसला बुनेंगे, इसलिए हम भी शिक्षित बनेगे।