STORYMIRROR

Mahesh Kumar

Children Stories Inspirational

4  

Mahesh Kumar

Children Stories Inspirational

प्रार्थना

प्रार्थना

1 min
239

अपने कर्मो को ऐसा बना लेंगे हम

मिली भलाई तो सर को झुका लेगें हम


अभिमानी न होता जगत में बड़ा

इंसान का रब से है नाता जुड़ा


अपनी संगत को ऐसे सजा लेंगें हम

हर बुराई से खुद को बचा लेंगे हम


मिले उन्न्त जो शिक्षा हो बेहतर कर्म

नियति का पालन ही अपना धर्म


न रुके अब कभी जो बढ़े है कदम

हो शक्ति का भक्ति से अद्भुत मिलन


अपनी नीयत को ऐसी दिशा देंगे हम

गूँजे गुणगान जिसका जन्मों जन्म


अपने कर्मो को ऐसा बना लेंगे हम

मिली भलाईं तो सर को झुका लेगें हम।


Rate this content
Log in