STORYMIRROR

anita Kushwaha

Inspirational

3  

anita Kushwaha

Inspirational

सपने

सपने

1 min
340

 चाहे कितनी भी हों कठिनाइयां

राह में कितनी भी हों वीरानियाँ

इस दुनिया में अगर आये हो तो

आएंगी दुख-सुख की परछाइयां

रब पर अगर भरोसा रखा है तो

पल में मिट जायेंगी रुसवाइयाँ

छूट जायेंगे पीछे तुम्हें दबानेवाले

आगे बढ़ते और चलते चले जाओ

सपने को सच करने की चाहत है तो

चाहत का जुनून कम नहीं होने देना

मंजिल दूर नहीं कहती हैं सरगोशियां


                


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational