सपना एक दोस्त का
सपना एक दोस्त का
दुनिया में है बहुत से लोग,
बस किसी से बात नहीं करने का है रोग।
अगर चाहिए ज़िदगी में रंग,
सभी को ज़रूरत है एक दोस्त का संग।
बहुत कम है जो ज़रूरत पड़ने पर करते हैं मदद,
उन्हें ही मिलता है सच्चे दोस्त का पद।
इसीलिए है एक दोस्त की चाह,
जो हमेशा दिखाए सही राह।
जो गिरने ना दे, बने सहारा,
और हर पल थामे रहे हाथ हमारा।
जिनके साथ हम नाचे गाए,
खुशी के साथ जीवन बिताए।
जो बात करे प्रतिदिन,
जो कभी ना भूलें हमारा जन्मदिन।
चाहे जो हो यही तैय हुआ है,
हमारी दोस्ती सदा सलामत रहे यही दुआ है।
ना जुदाई आए ना कभी ग़म,
प्यार का बना रहे मौसम।
यह सपना सबका सच हो,
किसी का दोस्त किसी से दूर ना हो।
