STORYMIRROR

Nikita Naresh

Children Stories Inspirational

3  

Nikita Naresh

Children Stories Inspirational

ऐसे है मेरे यार

ऐसे है मेरे यार

1 min
207

ऐसे है मेरे यार,

जो करते हैं एक दूसरे से प्यार,

भले ही हमेशा करें टकरार।

ऐसे है मेरे यार,

चाहे हुए एक दूसरे से नाराज़ कई बार।

पर उन्हें मनाए बग़ैर नहीं मानते हैं हार,

ऐसे है मेरे यार,

जिनके साथ रहने से आए बुरे विचार, 

पर जो बिगाड़ दे चरित्र और सुधार दे व्यवहार। 

ऐसे है मेरे यार,

जब वो करें फिक्र तो आता है करार,

और गालियों से होती है प्यार की बौछार। 

ऐसे है मेरे यार,

जो सही करने पे करें तारीफ

और गलती करने पर दे फटकार,

जो करते हैं एक दूसरे पे जान निसार।

ऐसे है मेरे यार,

जम्मो निभाए माँ, बाप, भाई, बहन का किरदार,

जो दे घरवालों से भी अच्छे संस्कार। 

ऐसे है मेरे यार,

जो एक दूसरे की सलामत के लिए करें दुआ हर बार,

और जो है मेरा प्यारा सा परिवार। 

ऐसे है मेरे यार!!


Rate this content
Log in