सफलता
सफलता
चुनौतियों में नहीं मिलती
कामयाबी पहली बार में।
संघर्ष करते बरसों गुजर जाते हैं
सफलता के इंतजार में।
जिंदगी में कुछ पाने के लिए
बहुत कुछ खोना पड़ता है।
बिजनेस में कर्मठता के साथ-साथ
व्यक्ति को अनुभवी भी होना पड़ता है।
शिखर पर वही पहुंचता है जो
बार-बार फिसलकर उठता है।
जो देखता है असफलता में सफलता
अक्सर वही उच्च पद पर बैठता है।
कठिन राह तय करने के बाद भी
जो धावक नहीं थकता है।
राह की कठिनाई को छोड़ो
उसके आगे मुकद्दर भी झुकता है।
