STORYMIRROR

Rekha Rana

Inspirational

4  

Rekha Rana

Inspirational

सफलता का मंत्र

सफलता का मंत्र

1 min
395

कमान कस के बांधे रहो,

लक्ष्य पर नजर साधे रहो।

आँख लक्ष्य से बिल्कुल न हटे,

बस रहो अनवरत वहीं डटे।


बहुत बार लक्ष्य से चूक भी जाओगे,

पर ठान लो न घबराओगे।

चूक गये गर... फिर कोशिश करो,

फिर कोशिश करो... फिर कोशिश करो।


हर नई कोशिश सफलता की ओर

एक कदम और,

अड़चने, मुश्किलें समझो हो रही कमजोर।

अवरोध की दीवार को कमजोर करने के लिए

उस पर बार-बार प्रहार किया जाता है,

और एक दिन एक आखिरी चोट का,

वार किया जाता है।


असफलता डिगा न पाए मनोबल,

कोशिशों में इतनी ताब हो,

कोशिश इतनी करो कि

मंजिल भी तुम्हारी होने को बेताब हो।

असफलताओं से डरो नहीं,

ये है तो दुश्मन सरीखा... सखा है,

जिसने ये राज जान लिया,

उसने ही सफलता का स्वाद चखा है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational