सफाई
सफाई


जहाँ पर होती है सफाई,
बीमारी कभी वहाँ नहीं फैल पाई,
यदि चाहते हो निरोगी जीवन और सुखदाई,
तो अपने आस पास जरूर रखें सफाई,
तन के साथ मन में भी रहेंगी खुशियां समाई,
यदि मन के अपवित्र विचारों की भी करो सफाई,
अमीर के साथ गरीब के घर मे भी रहे स्वच्छता,
तभी वह कहलाएगी मानवता,
गन्दगी और बीमारी के कारण न जाये किसी का जीवन,
स्वच्छता रखें जिससे सुखी रहे आपका तन और मन।