STORYMIRROR

KHUSHNUMA BI

Inspirational

4  

KHUSHNUMA BI

Inspirational

संघर्ष का सत्य

संघर्ष का सत्य

1 min
268


कब समझोगे जीवन की सच्चाई

मौत भी कठिनाई की परछाई

ढूंढ रहे हो तुम आसानी

क्या तुम जीवन की सच्चाई नहीं पहचान

हर मंजिल कठिन परिश्रम

नहीं हो तुम किसी योद्धा से कम

बुलाकर अपनी परिस्थितियां

बढ़ाओ आगे हौसलों के कदम

आदमी खुद को तो पाओगे

अमूल्य सोना बनकर निकलो

जो तुम अपने दुखों को आंसुओं से बहाओगी 

बस खाक ही रह जाओगी

मत सोचो कौन-कौन है तुम्हारे साथ

क्योंकि खुदा ने तुम्हें दिए हौसले बेबाक

नहीं है आज जमाना तुम्हारे साथ

कल तुम्हें अपने पास होने का करेगा एहसास

मंजिल में तेरी तेरे होठों हौसलो से ज्यादा

तेरे विरोधी खड़े हैं अकेली ही सही

विरोधियों से घबराई तो नहीं। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational