STORYMIRROR

Upasna Siag

Abstract

3  

Upasna Siag

Abstract

समय के पदचिन्ह

समय के पदचिन्ह

1 min
447

कुछ सुखद 

कुछ दुःखद 

कुछ अनुकरणीय 


खुरदरी -कठोर 

अनुभवों की जमीन पर 

जाता हुआ समय 


छोड़ जाता है 

पदचिन्ह अपने


समय के ये 

पदचिन्ह 

धुंधलाते नहीं 

बिखरते नहीं 

बे-रंग भी नहीं होते 


कचोटते हैं 

ह्रदय-तल को 

अडिग-अविरल 

लिए स्थायित्व। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract