समय ही उपहार है !
समय ही उपहार है !
समय देना किसी को ...
वो भी उस समय ...
जब आप भी अति व्यस्त हो,
उलझे हो अपनी ही दुनिया की ...
जद्दोजहद में ....
जब कि भावों के लिए..
रिश्तों के लिए...
अपनों के लिए...
समय की झोली से कुछ पल..
कुछ क्षण नहीं निकाल पाते ..
कितने असहाय..
कितने दीन..
कितने मजबूर ..
से नज़र आते हो ...
उस समय ही बोध ...
होता है कि समय की धारा में ..
बहना तो आसान है !!
पर उस समय के दरिया ..
से कुछ पल उन रिश्तों के लिए..
भी निकालना जरूरी है...
जिन की बदौलत आप उस समय में है ..
जो बहुत ही शानदार है ...
आपके सपनों को जिसने पंख दिए..
आपको खुशियों के इंद्रधनुषी रंग दिए ..
वे क्या चाहते हैं ?
वे न धन चाहे ..
न कोई उपहार...
उन्हें दे दो कुछ ..
पल का ही प्यार !!
क्योंकि आज किसी को समय देना ही बहुत बड़ा उपहार है !!
