STORYMIRROR

Vinita Singh Chauhan

Inspirational

3  

Vinita Singh Chauhan

Inspirational

समय गतिशील है....

समय गतिशील है....

1 min
228

समय गतिशील है

कब बीत जाता है,

अनमोल क्षण और मानव जीवन।

समय गतिशील है,


कब पीछे छूट जाता है,

तितली खेलखिलौनों का रंगीला उपवन।

समय गतिशील है


अपने अंदर छिपे बच्चे को सदा रखो जीवित, 

जो प्रेरित करेगा तुम्हारे सीखने की ललक को। 

अंदर छिपे बच्चे को सदा रखो जीवित,

ना छाने दो इस पर बुजुर्गियत की झलक को।

समय गतिशील है


अपने मन में पल रहे सपनों को करो साकार,

न उदास होकर आंसुओं से भिंगो पलक को

मानव जीवन है बहुत छोटा, कुछ ऐसा कर जाओ।

तुम्हारा नाम एक कर दे, जमीं से फलक को।

समय गतिशील है।

समय गतिशील है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational