STORYMIRROR

Mukesh Kumar Modi

Inspirational

4  

Mukesh Kumar Modi

Inspirational

सम्पूर्ण सफलता पाओ

सम्पूर्ण सफलता पाओ

1 min
52

आलस त्यागकर तुम अपने काम को दो अंजाम

मेहनत को दोस्त बनाओ छोड़कर सभी आराम


जिसके लिए कर्म हो पूजा वही सफल हो पाता

करता रहे जो आराम वो असफल ही रह जाता


शुरू किए किसी कार्य को आधे में ना लटकाओ

तन मन का व्यायाम समझकर कर्म करते जाओ


सुस्ती और आलस को तुम जहर समझते जाओ

जीवन से तुम इनका नामो निशान मिटाते जाओ


अपनी हर जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाओ

इसी पहली शर्त को पूरा करके सफलता पाओ


मेहनत, लग्न और निष्ठा को जीवन में अपनाओ

कार्य की हर प्रकिया को रुचिकर बनाते जाओ


कार्य की सम्पूर्णता के लिए वचनबद्ध हो जाओ

निर्धारित समय में कार्य को पूरा कर दिखलाओ


कुछ बाधाएं भी अवश्य आपके मार्ग में आएगी

अपराध बोध या ग्लानि आपके मन में जगाएगी


ऐसे परिस्थिति में तुम कभी हताश ना हो जाना

सफलता का विकल्प ढूंढकर आगे बढ़ते जाना


किसी कर्म को लेकर मन में नीरसता ना लाओ

हर कार्य को तुम अपना मनपसंद कार्य बनाओ


हर कर्म में तुम अपना पूरा दिल दिमाग खपाओ

कार्य की पूर्णता को अपनी अभिव्यक्ति बनाओ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational