सीधी बात
सीधी बात
एक बात,
सीधी बात,
जिसमें ना झूठ है,
ना कोई चुगली,
सच्चाई और साफ दिल से,
बताने में यह चली,
बात कहनी है,
सामने कहो,
किसी से मत डरो,
अपने दिल को साफ करो,
ना ही किसी के कान भरो,
इसीलिए तो कहा है,
तुम किसी से मत डरो,
साफ और सच्चे दिल वाले,
बहुत कुछ कहते हैं,
बाहर वाले,
मत सुनो,
मत देखो,
अच्छी सोच रख,
अच्छे रास्ते पर चले।