STORYMIRROR

Dhan Pati Singh Kushwaha

Abstract Inspirational

3  

Dhan Pati Singh Kushwaha

Abstract Inspirational

सिद्धिदात्री पूजन- श्रीरानवमी

सिद्धिदात्री पूजन- श्रीरानवमी

1 min
232

प्रिय डायरी, लाक डाउन का नौवां दिन, गुरुवार ,2 अप्रैल,2020

चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, नवमी तिथि ,विक्रमी संवत 2077


आठ दिन गुजर चुके लाक डाउन के,

और नौवीं तिथि को आज नौवां दिन आया है,

सिद्धिदात्री का नौवां दिन शक्ति पूजन ,

और प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव आया है।

दुर्गा सप्तशती रामचरितमानस के

पठन-श्रवण का पूरे दिनों हमने लाभ उठाया है,

श्रीराम जन्मोत्सव- दुर्गा पूजा संग,

बालकांड पाठन के विचार से मन हरषाया है।


नौ दिन तक माता शक्ति के पूजन से,

हम सबको यह शक्ति मिली महान है,

मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के वंशजों की,

बस मर्यादा ही तो पहचान है।

लक्ष्मण रेखा की मर्यादा मानी हमने,

कोरोना सुरक्षा के हित यह तो एक वरदान है,

कुछ की बाहर आना तो मजबूरी हो सकती है,

पर कुछ की यह मूर्खता की पहचान है।


नहीं समझते वक्त की नजाकत को गंभीर होकर,

बिगाड़ रहे हैं कुछ लोग सुधरे हुए हालात,

पानी फिर रहा "कोरोना योद्धाओं" कड़ी की मेहनत पर,

सिरफिरे क्यों न मानते हित की बात।

योद्धा ले जोखिम अपनी जान का- घर को त्याग कर,

हमारी सबकी सेवा करते हैं दिन- रात,

परमेश्वर हम सबको सद्बुद्धि -विवेक दीजिए,

"कोरोना विजय पथ"बाधा मत बने कोई जज्बात


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract