STORYMIRROR

Arvina Ghalot

Abstract

2  

Arvina Ghalot

Abstract

श्रमजीवी औरतें

श्रमजीवी औरतें

1 min
198



कालीनों पर नहीं चलतीं ये औरतें 

नरम गद्दो पर नहीं सोती ये औरतें 

कंकरीले पथ पर चलती हैं 

इमारतें यूं ही नहीं बनाती 

पसीने की बूंदों से सींची जाती हैं

रोटी की खातिर नमक बहाती औरतें 

सिर पर ईंटें ढोती हैं

चूल्हा जलाने की फ़िक्र हर दिन ही होती है 

यौवन को धूप में तपाती कब

लोहे से रंग में बदल जाती है 

शाम ढले तक मुस्कुराती रहती हैं

कठिन श्रम कर रात में गीत गाती हैं!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract